PRINCIPAL MESSAGE
Thakur Yugraj Singh Mahavidyalaya
Thakur Yugraj Singh Mahavidyalaya
Director / Principal
ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय, जी0टी0 रोड, शान्ती नगर -फतेहपुर की स्थापना 2005 में की गई थी। महाविद्यालय पूर्व में ‘छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर’ से सम्बद्ध था। 01 जुलाई 2016 से महाविद्यालय प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज से सम्बद्ध है। महाविद्यालय .राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर फतेहपुर के शान्ती नगर में अवस्थित है। यह महाविद्यालय फतेहपुर जनपद के शहरी एवं पिछड़े क्षेत्र के लगभग 50 किमी0 के परिक्षेत्र में सर्वोत्तम उच्च शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। वर्तमान समय में महाविद्यालय में परम्परागत पाठ्यक्रम बी0ए0 ( हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू , इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान), बी0एससी0 (मैथ एवं बायो ग्रुप), बी0काॅम, एम0ए0 ( हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान), एम0एससी0 (जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं गणित) संचालित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से डी0एल0एड0 पाठ्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है।
महाविद्यालय का प्रांगण 8000 वर्गमी0 के परिक्षेत्र में फैला हुआ है। महाविद्यालय भवन में कुल 110 कमरे हैं जिसमें 63 व्याख्यान-कक्ष, 12 प्रयोगशालायें, 01 बहुउद्देशीय सेमिनार हाल, 01 संयुक्त शिक्षक कक्ष तथा 01 विशाल केद्रीय पुस्तकालय एवं वाचनालय उपलब्ध हैं, जिसमें लगभग 15000 किताबें, जर्नल्स, मैगजीन, विभिन्न शब्दकोष, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रकाशित मासिक पत्रिकाएं तथा दैनिक समाचार पत्र आदि उपलब्ध हंै। पुस्तकालय में ई-लाइब्रेरी, कम्प्यूटर तथा प्रिंटर व फोटोकाॅपी मशीन भी उपलब्ध है।
महाविद्यालय में 06 स्मार्ट क्लासेज भी उपलब्ध हैं, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कार्य किया जाता है। महाविद्यालय में इण्टरनेट व्यवस्था तथा शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु 60 कम्प्यूटर एवं शिक्षणेतर कार्याें के लिये 10 कम्प्यूटर तथा इण्टरकाॅम उपलब्ध है। महाविद्यालय में सी0सी0टी0वी0 कैमरा, साउण्ड सिस्टम, अग्निशमन यंत्र, 25 के0वी0ए0 का 01 जनरेटर सेट तथा 10 के0वी0ए0 का इन्वर्टर, आर0ओ0 वाटर प्यूरीफायर मशीन, वाटर कूलर मशीन, फ्लोर क्लीनर मशीन, सोलर लाइट, कैंटीन तथा महिला एवं पुरूष छात्रावास के साथ स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में रेस ट्रैक के साथ-साथ वालीबाल, फुटबाल, हाकी, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल के लिये आउटडोर कोर्ट एवं बैटमिंटन, टेबलटेनिस के लिये इनडोर कोर्ट उपलब्ध हैं।
महाविद्यालय स्वच्छ, सुन्दर शान्त एवं प्राकृतिक हरियाली से युक्त वातावरण में स्थित है। महाविद्यालय का वातावरण पूर्णतः शैक्षणिक है। महाविद्यालय में प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा अनुमोदित नियमित शिक्षकों एवं योग्य व अनुभवी गेस्ट-फैकल्टी के द्वारा शिक्षण कार्य सम्पन्न कराया जाता है। पाठ्य सहगामी क्रियाऐं, सांस्कृतिक, मनोरंजक एवं कलात्मक क्रियाऐं, संगोष्ठी तथा कार्यशाला आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। महाविद्यालय प्रतिवर्ष वार्षिक पत्रिका ‘‘युगवाणी’’ का सम्पादन करता है व समय-समय पर समाजिक जागरूकता कार्यक्रम जैसे पोलियो-मुक्ति अभियान, वृक्षारोपड़, एड्स जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ शैक्षणिक प्रदर्शनी तथा शैक्षिक मेले का आयोजन करता है। कमजोर छात्रों के लिये अतिरिक्त शिक्षण कक्षाओं का भी संचालन किया जाता है। इसके साथ ही महाविद्यालय में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क रेमेडियल कक्षाओं का संचालन किया जाता है। इसके साथ ही महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की ‘‘उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन’’ के अन्तर्गत प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध है।
महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ सरकारी कार्यक्रमों और उद्देश्यों को बढ़ाने के लिये मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान, यातायात जागरूकता, साक्षरता अभियान, महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर विभिन्न कार्यक्रम (जैसे सेमिनार, रैलियाँ, रंगोली प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आदि) भी समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चुनाव पूर्व रैलियाँ निकालकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है तथा लोकतंत्र के प्रति छात्र-छात्राओं को संवेदनशील बनाने हेतु तथा लोकतांत्रिक मूल्यों से परिचित कराने हेतु प्रत्येक वर्ष छात्र परिषद का भी गठन किया जाता है तथा छात्र परिषद की विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया जाता है। प्रत्येक वर्ष विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी एजेन्सियों के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है तथा सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय एवं जनपद के अन्य महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। महाविद्यालय द्वारा विभिन्न जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है तथा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न खेलकूद की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाता है।
महाविद्यालय में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित व समय-समय पर अध्यादेशित निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाता है। महाविद्यालय में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न होती है। परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता बनाये रखने हेतु प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा जारी विभिन्न निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाता है। महाविद्यालय में शिक्षित एवं प्रशिक्षित छात्र-छात्रायें विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विभागों एवं प्रतिष्ठित निजी संस्थानों में सेवारत हैं तथा जनपद व महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
महाविद्यालय में हमारा प्रयास आपको विभिन्न अनुशासनों में पारंगत करना ही नही होता अपितु आप सभी को भविष्य के नागरिक के रूप में तैयार करना भी हमारी मंशा होती है। जब भी आप एक बेहतर नागरिक के रूप में विश्वमंच पर अपने देश व समाज का नाम रोशन करेंगे उस प्रत्येक क्षण हम अपने प्रयत्नों को सार्थक मानेंगे।
आप सभी को शुभकामनाओं सहित